टेलिकॉम टक्कर, अब 1699 में 455 दिन व 3.5gb डाटा प्रतिदिन

टेलिकॉम टक्कर, अब 1699 में 455 दिन व 3.5gb डाटा प्रतिदिन

जिओ मिलेगी टक्कर, अब 1699 में 455 दिन व 3.5gb डाटा प्रतिदिन
टेलिकॉम टक्कर, अब 1699 में 455 दिन व 3.5gb डाटा प्रतिदिन

जबसे जिओ ने 6 पैसा प्रति कॉल किया हैं तबसे हर कंपनी जिओ के उपभोक्ताओ को अपनी और आकर्षित करने में जुडी हुई हैं और एक से एक बढ़कर ऑफ़र दे रही हैं| Bharti Airtel और Reliance Jio के फेस्टिव ऑफर्स को टक्कर देने के लिए सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी अपना फेस्टविल ऑफर की घोषणा की है।

इसके तहत 1,699 रुपये को प्रीपेड प्लान की वैधता को 365 दिन से 455 दिन कर दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने 106 रुपये और 107 रुपये वाले प्लान की भी घोषणा की है। इसके अलावा 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में भी अतिरिक्त डाटा का लाभ मिलेगा। वहीं, कंपनी ने इससे पहले 1.5 जीबी अतिरिक्त डाटा की भी पेशकश की थी।

1,699 रुपये का प्रीपेड प्लान: अगर यूजर्स 31 अक्टूबर तक 1,699 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें एक्सटेंडेड 455 दिनों की वैधता दी जाएगी। इससे पहले तक यूजर्स को इस प्लान में 365 दिन की वैधता मिलती थी। इस प्लान में 2 जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे। वहीं, कंपनी अक्टूबर महीने में ही 1.5 जीबी अतिरिक्त डेली डाटा उपलब्ध कराएगी। इसके बाद यूजर को 3.5 जीबी डाटा मुहैया कराया जाएगा।

106 रुपये और 107 रुपये का प्रीपेड प्लान: इन दोनों प्लान्स में 1 जीबी डाटा और 24 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। वहीं, 186 रुपये और 187 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को भी रिवाइज किया गया है। इसके तहत 3 जीबी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग समेत 100 SMS प्रतिदिन उपलब्ध कराए जाएंगे।

BSNL इन 6 प्रीपेड प्लान्स पर देगा अतिरिक्त डाटा: कंपनी अपने 349 रुपये, 399 रुपये, 447 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये और 1,699 रुपये के प्रीपेड प्लान्स पर अतिरिक्त डाटा उपलब्ध कराएगी। इन पर प्रतिदिन 1.5 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। हालांकि, यह अतिरिक्त डाटा अक्टूबर महीने के लिए ही दिया जाएगा। वहीं, नवंबर और दिसंबर में 1 जीबी डाटा ही दिया जाएगा।

Leave a Reply