एंड्राइड पर हेकर्स कर रहे है NFC से हमला
स्मार्टफोन यूजर्स के साथ जालसाजी करने के लिए हैकर्स नए-नए तरीके निकालते रहते हैं। चिंता की बात यह है कि वे इसमें कामयाब भी हो रहे हैं। जिस तरह टेक्नॉलजी अडवांस होते जा रही है, ठीक उसी तरह हैकिंग के तरीके भी हाई-टेक होते जा रहे हैं। इसी का एक ताजा उदाहरण है NFC यानी कि नियर फील्ड कम्यूनिकेशन। हालांकि,