msme-mudra-loan

भारत सरकार की MSME Mudra Loan निति

msme-mudra-loan
MSME Mudra Loan

कोरोना कॉल में वित्त मंत्री का MSME Mudra Loan लोन की घोषणा|

कोरोना महामारी के बीच देश वित्तीय संकट से जूझ रहा हैं क्योकि सारी व्यापारिक गतिविधिया पूरी तरह बंद हैं जिसके कारण देश का सकल घरेलु उत्पाद लगभग शून्य सा हो गया हैं |

लोगो के काम धंदे बंद हैं तो रोजगार भी नहीं के समान हैं और जो काम चल रहा हैं वो लगभग सूचना प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में ही घरो से बैठकर हो रहा हैं | दो माह से राज्य व केंद्र सरकार को मिलने वाला लाखो करोडो रुपया वो सेकड़ो करोड़ में बदल गया हैं व सरकार की वित्तीय स्थिति पूरी तरह डावाडोल हो चुकी हैं|

MSME Mudra Loan क्या हैं?

अर्थव्यवस्था की सुस्ती व रोजगार को बनाए रखने के लिए भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपयों के पॅकेज की घोषणा की हैं जिसमे वित्त मंत्री सीता निर्मालारमण का पूरा का पूरा ध्यान लघु व मंझोले उद्योगों पर ही रहा हैं उनके राहत पैकेज का अधिकतर हिस्सा MSME सेक्टर को मुद्रा लोन (MSME Mudra Loan) के रूप में दिया गया हैं |

इसके साथ साथ ही भारत सरकार ने MSMS sector यानी की लघु व् मझोले उद्योगों की परिभाषा ही बदल डाली जन्हा पहले 100 करोड़ का व्यवसाय करने वाली कंपनिया MSME के दायरे में आती थी वही वो दायरा 100 करोड़ से बढ़ाकर 250 करोड़ कर दिया हैं| इसका मतलब हैं की अब कोई भी कंपनी जिसका साल भर का व्यवसाय 250 तक हैं वो MSME सेक्टर में आएगी व उसे सरकार द्वारा MSME को मिलने वाले सभी लाभ मिलेंगे|

सरकार की इसी योजना को व्यवसाइयो ने हाथो हाथ लिया व उन्होंने बेंको की और मुद्रा लोन (MSME Mudra Loan) के लिए रुख किया क्योकि मुद्रा लोन ही एक ऐसा लोन हैं जो की बिना किसी गारंटी के किसी भी व्यवसायी को मिल सकता हैं |

हमारे जनपक्ष के प्रतिनिधि द्वारा मुद्रा बैंक डॉट कॉम के संस्थापक श्री जीवन पन्त जी से इस विषय में बात की तो उन्होंने बताया की सरकार ने अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए जो पैसा झोका हैं उसको सही लोगो तक पहुचाना सरकार व बेंको की प्राथमिकता होनी चाहिए|

क्योकि छोटे छोटे लोग अर्थव्यवथा को तत्वरित गति व रोजगार बढाने में सहायक होंगे| उनका यह भी कहना हैं की हमारी वेबसाइट mudrabank.com लोगो को निशुल्क सह्यायता प्रदान करती हैं व लोगो की शिकायतों को सम्बंधित अधिकारियों तक ना केवल पहुचाती हैं वरन वो यह तक सुनिश्चित करती हैं की लोगो को उस संस्थान की और से जवाब भी मिले |

आजकल MSME mudra loan के लोग लिए हमारी वेबसाइट साईट पर लगातार आ रहे हैं व हम लोग पूरी कोशिश कर रहे की उन्हें समाधान मिले| हमें निरंतर लोगो के ईमेल भी मिल रहे हैं की उन्हें मुद्रा लोन से सम्बंधित क्या क्या परेशानिया आ रही हैं| हम कोई लोन देने वाली संस्था नहीं हैं हम केवल और केवल लोगो की सहायता के लिए यंहा हैं ताकि सही लोगो तक मदद पहुच सके|

हम उन्हें पूरी जानकारी देते हैं और साथ ही साथ यह भी अनुरोध करते हैं की मुद्रा लोन के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसा ना दे क्योकि यह सुविधा भारत सरकार ने आप लोगो को व्यवसाय खडा करने के लिए दी हैं और हम निशुल्क आपके साथ हैं इस व्यवस्था से लड़ने के लिए|

अगर आपके पाठको को लगता है की उन्हें भी मुद्रा लोन के लिए परेशान किया जा रहा हैं या उनके कोई सवाल है वो हमें mudrakibaat @ gmail.com पर लिखित में सम्बंधित दस्तावेज व अपने पूरे पते व फ़ोन नंबर के साथ भेजे और हम सुनिश्ति करंगे की उसपर अवश्य कार्यवाही हो|

हम अपने पाठको को बताना चाहेंगे की आप मुद्रा लोन अपनी निकटम बैंक ब्रांच से भी प्राप्त कर सकते हैं व इसके लिए सभी शाखाये अधिकृत हैं व यदि कोई शाखा यह कहती हैं की वो MSME Mudra Loan के लिए अधिकृत नहीं हैं तो उसका काम है की आपके आवेदन को सम्बंधित शाखा तक भेजना उसके लिए आपको जाने की कोई जरूरत नहीं हैं|

कई बैंक मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी मंगा रहे हैं| आप मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं| state bank of India की e mudra scheme से आप ऑनलाइन आवेदन करके तुरंत मुद्रा लोन भी प्राप्त कर सकते हैं व इसकी अधिक जानकारी के लिए आप SBI emudra की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं|

MSME मुद्रा लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

MSME मुद्रा लोन के लिए आप ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं| ऑफलाइन के लिए आपको सम्बंधित बैंक की शाखा में जाना होगा व ऑनलाइन के लिए बैंक की वेबसाइट पर| ज्यादा जानकारी के लिए यंहा क्लिक करे

MSME मुद्रा लोन के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता हैं?

कोई भी उद्यमी जो अपना व्यवसाय शुरू करना चाहता हो या व्यापार को सुचारू रूप से चलाने या व्यवसाय को बढाना चाहता हैं वो मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकता हैं|

MSME मुद्रा लोन Kके अंतर्गत कौन कौन से उद्योग आते हैं?

भारत सरकार की नयी ओद्योगिक नीति के तहत कोई भी उद्योग जिसका सालाना व्यवसाय 250 करोड़ तक हैं वो MSME श्रेणी में आता हैं| इसलिए 250 करोड़ तक का व्यवसाय करने वाले उद्योग MSME मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं|

क्या mudrabank.com से MSME मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं?

mudrabank.com से आप मुद्रा लोन से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं यह वेबसाइट आपको मुद्रा लोन से सम्बंधित जानकारी देगी| मुद्रा लोन आपको केवल बेंको से ही मिलेगा| यह वेबसाइट केवल और केवल जानकारी के लिए हैं इससे आपको लोन नहीं मिलेगा|

mudrabank.com के संस्थापक जीवन पंत कौन है?

mudrabank.com के संस्थापक श्री जीवन पन्त एक स्थापित समाजसेवी व मानवाधिकार कार्यकर्ता हैं व कई और सामजिक संस्थानों के साथ लोगो के स्तर को बढाने व चेतना को जागने के कामो में लगे हैं|

Leave a Reply